Rajasthan News : अनंत चतुर्दशी पर देवनगरी बरलूट में किया गणपति विसर्जन, श्रद्धालु हुए भाव विभोर

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान
बरलूट देवनगरी बरलूट के सुजापुरा चौक में गणपति युवा मंडल (सुजापुरा) बरलूट द्वारा स्थापित गणपति प्रतिमा का 10वें दिन बाद शनिवार को गणपति चौक सुजापुरा से विसर्जन शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ, गणपति महोत्सव 2025 के तहत प्रतिदिन गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। गणपति विसर्जन के पूर्व संध्या पर भव्य 108 दीपक की महा आरती आयोजित की गई। साथ ही गणपति महोत्सव में गरबा नृत्य के लिए भक्तों द्वारा महिला व बच्चियों को उपहार भी वितरण किए गए। गणपति युवा मंडल (सुजापुरा) बरलूट के कार्यकर्ताओं द्वारा सफलतम आयोजन किया। गणपति विसर्जन के दौरान श्रद्धालु नृत्य करते हुए गणपति बाबा मोरिया के जयकारे लगाते हुए गणपति विसर्जन में शामिल हुए। गणपति विसर्जन शोभायात्रा सुजापुरा चौक से चौधरी की गली, जालौर रोड, ठाकुरजी की गली, बरलूट बस स्टैंड, भीनमाल रोड सर्किल वडवीर हनुमान जी मंदिर, से होते हुए निबाली नाडी कालंद्री रोड पहुंची। विसर्जन स्थल, निबली नाडी में पूजा अर्चना के उपरांत गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकरो के साथ विसर्जन किया गया। उधर गांव के मोदीयो की गली और मुरारी नगर में स्थापित गणपति महाराज का भी विसर्जन भी धूमधाम से किया गया। विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान पुलिस थाना बरलूट का भी विशेष सहयोग रहा।