Haryana News : न्योली कलां के नजदीक ट्रेन की चपेट मे आने से मां बेटी की मौत। अंडरपास मे पानी, ट्रैक पार करते समय चपेट मे आई।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
गांव न्योली कलां के समीप करीब सुबह साढ़े चार बजे ट्रेन की चपेट मे आने से मां बेटी की मौत हो गई। इस दौरान एक कुता भी टक्कर लगने से मर गया। सूचना पर रेलवे थाना पुलिस एसएचओ विनोद कुमार टीम के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संतोष और 14 वर्षीय बेटी भावना के रूप मे हुई है।न्योली खुद की ढाणी वासी संतोष चार बच्चो की मां थी। यह हादसा है या फिर आत्महत्या, पुलिस गहनता से जांच कर रही है।पराभिक जांच मे ट्रेन के ड्राइवर ने मैमौ रजिस्टर मे घटनाक्रम लिखा है।उसके अनुसार मां बेटी अचानक ट्रेन के आगे आई थी। जिनके पीछे पीछे कुता भी कूदा था।और तीनो की चपेट मे आने से मौके पर ही मौत हो गई। वही यह बात भी सामने आई है कि उनकी ढाणी से न्योली कलां एक किलोमीटर दूर है।इसलिए वहां सामान लेने सहित अन्य कामो के लिए ढाणी के बीच से आती जाती थी।इस हादसे से पहले पड़ोस मे सत्संग सूना था।फिर मां बेटी वहां से न्योली कलां के लिए निकली थी।ढाणी के पास ही काले रंग का कुता रहता है।चर्चा है कि अंडरपास मे पानी भरा होने के कारण दोनो नीचे से गुजरने की बजाए रेलवे लाइन पार करने लगे।तभी उनके पीछे कुता दौडा तो मां बेटी आनन फानन मे लाइन पार करने लगी और ट्रेन ने चपेट मे ले लिया।