Haryana News : मां ने पीटा तो ट्रेन मे बैठ कर हिसार पहुंची दो बहने, रेलवे पुलिस ने परिजनो को सौंपी।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
रेलवे पुलिस ने बिहार से भाग कर ट्रेन से हिसार पहुंची दो बहनो को सकुशल बरामद करके उनके परिजनो से संपर्क करके सौंप दिया। अगर देर हो जाती तो बहने दूसरी ट्रेन मे बैठकर चली जाती जिन्हे तलाशना और मुश्किल हो जाता।रेलवे थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दो बहने बिहार के बेगूसराय की रहने वाली है। एक 10 वीं और दूसरी 12 वीं मे पढती है।दोनो बहनो हिसार प्लेटफार्म पर मिली थी।जिन्होने पूछने पर बताया कि 3 सितम्बर को अपने घर से भागी थी और शनिवार की रात ट्रेन से हिसार पहुची थी।किसी से फोन पर बात करने पर मां ने पीटा था इससे नाराज होकर किसी को कुछ भी बताए घर से निकाल गई थी। दोनो बहनों से उनके परिजनो का नम्बर लेकर संपर्क किया था।जिसके बाद परिजन फ्लाइट से दिल्ली और फिर हिसार पहुंचे। जांच पड़ताल करके पिता को उनकी दोनो बेटिया सौंप दी।तलाशने पर जब दोनो बेटिया नही मिली थी तो परिजनो ने संबंधित पुलिस थाने मे गुमशुदगी का केस दर्ज करवा दिया था।