ब्रेकिंग न्यूज़
Haryana News : हिसार तेलियान पुल हनुमान मंदिर के पास एक गोदाम मे अलसुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।मृतक सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहने हुआ था।उम्र करीब 40_45 साल है।

रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बारिश से प्रभावित झुग्गियों मे राहत सामग्री वितरित की। हिसार युवा कांग्रेस हिसार अध्यक्ष भारत सोनी ने सैक्टर 16_17 की झुग्गी झोपड़ियों मे रहने वाले बारिश से प्रभावित हुए अनेक जरूरतमंद परिवारो को राहत सामग्री प्रदान की।कुछ दिनो से रूक रूककर हो रही भारी बरसात के कारण इन झुग्गियों मे रहने वाले लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।भारत सोनी ने कहां कि युवा कांग्रेस का उदेश्य सिर्फ राजनीति तक सीमित नही है।बल्कि समाज के हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाना है।उनके साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।