ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : देवास जिले में खरीफ सीजन में किसानों को 33 हजार 600 मीट्रिक टन यूरिया, 11 हजार 289 मीट्रिक टन डीएपी तथा 11 हजार मीट्रिक टन एनपीके का वितरण किया

रिपोर्टर विष्णु शिंदे देवास मध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री ऋतुराज के निर्देशन में जिले में किसानों लगातार उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया कि खरीफ सीजन में वर्तमान में 33 हजार 600 मीट्रिक टन यूरिया, 11 हजार 289 मीट्रिक टन डीएपी तथा 11 हजार मीट्रिक टन एनपीके का वितरण जिले के किसानों को किया जा चुका है, जो कि गत वर्ष से यूरिया 2000 मीट्रिक टन तथा डीएपी 3500 मीट्रिक टन अधिक वितरित हुआ है। आगामी दिनों में हरदा रेक प्वाइंट से 1300 मीट्रिक टन यूरिया एवं देवास रेक प्वाइंट पर 1350 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी प्रकार की उर्वरक की कोई कमी नहीं है एवं आगे भी इसी तरह अन्य उर्वरक जिले को प्राप्त होते रहेंगे।