ब्रेकिंग न्यूज़
सीतापुर /विकासखंड मिश्रिख मे हरियाली पर चलया जा रहा आरा
सीतापुर /विकासखंड मिश्रिख मे हरियाली पर चलया जा रहा आरा
सीतापुर/ विकासखंड मिश्रिख के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहारखोड़ा आपको बताते चलें ग्राम पंचायत के कुछ दबंगों ने चक मार्ग पर लगे आम के पेड़ काटा जा रहा है को जो की प्रतिबंधित है जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के विरोध करने पर दबंगों ने आलोक कुमार पुत्र श्याम कुमार ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को मारे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिस पर वन विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई है