ब्रेकिंग न्यूज़

आंवला बिथरी विधानसभा एवं तीर्थ नगरी मथुरा, वृंदावन को परिवहन निगम की तीन बसों की मिली सौगात,

ब्यूरो चीफ शहंशाह आंवला बरेली उत्तर 8273708692

ग्रामीण क्षेत्रीय जनता आंवला, बिथरी विधानसभा एवं तीर्थ नगरी मथुरा, वृंदावन को परिवहन निगम की तीन बसों की मिली सौगात, माननीय पशुधन मंत्री धर्म पाल सिंह ने फीता काटा और नारियल फोड़कर बसों को गंतव्य के लिए किया रवाना…..आज आंवला भूतेश्वर बस स्टैंड से बरेली -मथुरा-वृंदावन-मनौनाधाम, बरेली,बिशारत गंज, अतरछेडी, आंवला, मनौनाधाम और सिरौली, अलीगंज, बरेली तक प्रतिदिन तीन चलेंगी बसें।साथ रहे वरिष्ठ समाजसेवी जय गोविन्द सिंह, जुगेंद्र पाल सिंह, श्याम सिंह, बब्बू सिंह, डाक्टर इंद्रपाल सिंह, रामदीन सागर,रामवीर प्रजापति,विजय वीर सिंह ,अनमोल गुप्ता,अशोक सिंह आदि।निसोई, अतरछेडी, कुंडारिया पहुंचने पर बैंड बाजा,फूल मालाओं से स्वागत किया गया, प्रधान गण अंतराम, कृष्णदेवी,सुखराम सिंह,नन्हे सिंह, दिनेश कुमार सिंह,जगदीश सिंह,डी.पी.सिह फौजी,हर गोविन्द सिंह,प्रमेन्द्र पाल सिंह, सुभाष सिंह, गुड्डू सिंह ,,विजय कुमार सिंह,के.पी.सिंह,बृज पाल, मुन्ना साव,राम सिंह, आदि ने किया अभूत पूर्व स्वागत। विभागीय अधिकारियों संजीव श्रीवास्तव, A.R.M.बरेली डिपो, अरुण कुमार बाजपेयी,A.R.M.रोहेल खंड डिपो,प्रदीप कुमार गुप्ता,रवि मैसी आदि ने व्यवस्था कर आभार जताया।

Bareilly Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Shahanshah

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button