इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल की मीटिंग का आयोजन
ब्यूरो चीफ शहंशाह आंवला बरेली उत्तर प्रदेश 8273708692
अलीगंज के ज़िला बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल की मीटिंग का आयोजन जिला महासचिव सय्यद मतलूब अली एब जिला सचिव आरिफ खान के नेतृत्व में किया गया
जिसमें आई एम सी जिला अध्यक्ष शमशाद प्रधान जी ने मुस्लिम समाज के लोगों को पार्टी को मजबूत करने और एकजुट रहने की अपील की जिससे मुस्लिम समाज का भला किया जा सके ताकि पार्टी के अध्यक्ष मौलाना तौकीर राजा खान समाज के पिछड़े मुस्लिम लोगों को उनका हक दिला सके उन्होंने आगे कहा आज जो मुस्लिम समाज की हालत है उसके जिम्मेदार हम लोग खुद हैं क्योंकि हम लोगों में बिखराव है इस मौके पर
आई एम सी युवा जिला अध्यक्ष अलतमश रज़ा खान
आई एम सी. जिला महासचिव सय्यद मतलूब अली
आई एम सी जिला सचिव आरिफ खान
आई एम सी युवा जिला उपाध्यक्ष ज़ैनुल मिर्ज़ा
आई एम सी युवा जिला सचिव आमिर खान
आई एम सी युवा जिला सचिव फहीम इदरीसी
सहित आंवला सिरौली मझगांव आदि आदि गांव से सैकड़ो लोग मीटिंग में मौजूद रहे