Chhattisgarh New : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक एवं मंत्री आरंग विधानसभा के विधायक गुरु खुशवंत साहब के द्वारा ।

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
हेमलाल चतुर्वेदी जो सतनामी समाज के युवा लोक प्रिय गायक एवं निर्माता है लेकिन समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहे है समाज को एकता और जागरूक करने में अपने गानों के माध्यम से ओर समाज में हमेशा अपना आवाज उठाते आए है उनके गीत जैसे बलौदा बाजार के घटना धरमपुरा के तोड़े जैतखंभ जान के बाजी ओर हाल में रिलीज धारा 144 एक क्रांतिकारी समाज में जोश भरता है । हेमलाल चतुर्वेदी फिल्म निर्माता है जिनके फिल्म काका जिन्दा है और आगमी फिल्म द बीरनपुर फाइल रिलीज होने को तैयार है एवं समाज में एकता सर्वसमाज समाज के प्रति समानता की भावना के साथ एक आगामी फिल्म मंखे मंखे एक समान बहुत जल्द शूटिंग होने वाली है । वैसे तो हेमलाल चतुर्वेदी गरीब परिवार से आता है लेकिन उनके हौसले और जुनून साथ ही संघर्ष कबीले तारीफ है। हेमलाल चतुर्वेदी के द्वारा निर्मित फिल्म दो महत्वपूर्ण फिल्म है काहे के चिंता है काका जिंदा है इस फिल्म को भूपेश बघेल पर आधारित बनाया गया था जिसे विवाद घोषित किया गया विवाद घोषित होने के पश्चात भी इस पिक्चर को यूट्यूब पर लॉन्च किया गया और बहुत लोगों ने देखा फिल्म को उसके पश्चात एक और फिल्म है दंगल द वीरनपुर यह फिल्म छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधायक ईश्वर प्रसाद साहू के पुत्र के जीवन पर आधारित फिल्म है जो कि अभी सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण प्रदर्शित होने में देरी है। हमारे संवाददाता यह कहते हैं कि जिस तरह से हेमलाल चतुर्वेदी बलौदा बाजार कांड की वजह से धारा 144 के ऊपर गाना का निर्माण किया और यह गाना खूब चल रहा है यूट्यूब चैनल पर धूम मचा रहा है इस तरह से हेमलाल चतुर्वेदी के द्वारा जितने भी गाने बनती है वह सुपर डुपर हिट होती है यूट्यूब चैनल पर धूम मचाती रहती है। जिस तरह से हेमलाल चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया आरंग विधायक के द्वारा मीडिया परिवार की ओर से हेमलाल चतुर्वेदी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हेमलाल चतुर्वेदी निर्माता से समाचार के माध्यम से यह निवेदन है कि जिस तरह से वर्तमान में पत्रकारों के ऊपर अत्याचार हो रहा है धमकियां दी जा रही है जान से मार दिया जा रहा है तो पत्रकारों के जीवन पर आधारित भी एकांत फिल्म का निर्माण करें और प्रदर्शित करने के लिए थिएटर में भेजें एवं पत्रकारों के जीवन पर घटित घटनाओं पर एक यूट्यूब चैनल पर गाना बनाकर लॉन्चिंग करें जिस तरह से बलौदा बाजार कांड हुआ है इस तरह से पत्रकारों के ऊपर हमला होता है उसे पर भी एक अच्छी सी वीडियो बनाकर डालें यही हमारी निवेदन है।