ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नूतन डग में 175 विद्यार्थियों को बैग किए वितरण विधायक कालूराम वर्मा ने बाउंड्री वाल व टिन शेड निर्माण की घोषणा की

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नूतन डग में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद विद्यालय स्टाफ द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के 175 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक कालूराम मेघवाल रहे। इस दौरान विधायक ने अपने संबोधन में विद्यालय विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि विद्यालय में बाउंड्री वाल एवं टिन शेड का निर्माण कार्य शीघ्र करवाया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है। अतिथियों ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए बच्चों को मेहनत अनुशासन और ईमानदारी से पढ़ाई करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य किरण व्यास ने विकास में सभी का आभार व्यक्त किया इस दौरान विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश भावसार बद्रीलाल सोनी प्रेम प्रेमी मोहन भावसार सीबीईओ डग राजेंद्र जैन तथा पीईईओ पुरुषोत्तम वर्मा सहित विधालय परिवार उपस्थित रहा ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button