नीमकाथाना में राज्य महिला नीति 2021 की गतिविधियों के क्रम में ‘महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत PCPNDT एक्ट जागरूकता रैली का आयोजन
स्थानीय महाविद्यालय सेठ नंद किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय, नीमकाथाना में राज्य महिला नीति 2021 की गतिविधियों के क्रम में 'महिला प्रकोष्ठ के अन्तर्गत PCPNDT एक्ट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा समाज को "बेटी बचाओं, देश को आगे बढ़ाओ का सन्देश दिया। रैली को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कि महाविद्यालय परिसर से स्वाना होकर, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः महाविद्यालय पहुँची। इस रैली में महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. ज्योति व महिला प्रकोष्ठ सदस्य श्रीमती मनीषा, श्रीमती ज्योति भारतीय, श्रीमती रश्मि, श्रीमती बबिता कुमावत आदि उपस्थित रहे।