ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : बहुजन समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के तत्वाधान में कलेक्टर को सोफा ज्ञापन

रिपोर्टर नरेंद्र खांडेकर खरगोन मध्य प्रदेश

आदिवासी समाज के आरक्षक राहुल चौहान के साथ बैल्ट से मारपीट की घटना को लेकर आज 28 अगस्त 2025 को खरगोन जिला कलेक्टर में आंदोलन जारी है भीम आर्मी जय भीम संगठन खरगोन भाई राहुल चौहान को न्याय दिलाने के लिए तैयार हैं* ओर आज भीम आर्मी जय भीम संगठन ओर बहुजन पार्टी के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक महोदय जी को ज्ञापन दिया और हमने मांग की आरोपी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे  साथियों आंदोलन जारी है लेकिन खरगोन पुलिस द्वारा अभि तक आरोपी RI सौरभ कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की जा रही हैं हम लोग खरगोन नया कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button