ब्रेकिंग न्यूज़
Punjab News : भारत विकास परिषद् शाखा लालडू द्वारा निःशुल्क आंखो की जांच व मैडीकल शिविर

रिपोर्टर महिंदर सिंह मोहाली पंजाब
भारत विकाश परिषद् शाखा लालडू द्वारा तिथि 31-08-2025 दिन रविवार को सुबह 9-00 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक धर्मशाला श्री दुर्गा देवी मन्दिर लालडू मण्डी में लगाया जा रहा है । जिसमें एम.एम. सुपर स्पैशलिटी अस्पताल सदोपुर (अम्बाला) के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा आखों की जांच उपरान्त रोगी की जरूरत अनुसार निःशुल्क आप्रेशन भी किये जाएंगे । इसके साथ जनरल मैडीसन कान, नाक, गला, स्त्री रोग इत्यादी की जांच उपरान्त जरूरतमन्दों को दवा भी दी जाएगी । इस शिविर का लाभ उठायें तथा जनहित में इसका आगे भी प्रचार करें ।