Uttar Pradesh News : आज की ताजा खबर प्रेमानंद महाराज लाडली की शरण में बरसान प्रेमानंद महाराज लाडली की शरण में
रिपोर्टर तेजश शर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश
बृज के परम संत आज राधारानी के धाम बरसाना पहुंचे और गहबर वन की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लेकर राधारानी के मंदिर में जाकर लाडली जू का आशीर्वाद लिया प्रेमानंद महाराज के आने की खबर लगते हे बरसाना वाशी और राधाजनमोत्सव का दर्शन करने पहुंचे भक्तों का जन सैलाब उनके दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा चारो तरफ राधारानी के जय कारे गुंजायमान हो उठे बाबा ने सभी बृजवासियों को दर्शन लाभ देकर कृतज्ञ करते हुए राधारानी के जय कारे लगाए बृज के परम संत आज राधारानी के धाम बरसाना पहुंचे और गहबर वन की परिक्रमा कर पुण्य लाभ लेकर राधारानी के मंदिर में जाकर लाडली जू का आशीर्वाद लिया प्रेमानंद महाराज के आने की खबर लगते हे बरसाना वाशी और राधाजनमोत्सव का दर्शन करने पहुंचे भक्तों का जन सैलाब उनके दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा चारो तरफ राधारानी के जय कारे गुंजायमान हो उठे बाबा ने सभी बृजवासियों को दर्शन लाभ देकर कृतज्ञ करते हुए राधारानी के जय कारे लगाए