मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 17वां गणेश चतुर्थी महोत्सव
भरथना
श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति (रजि.) द्वारा आयोजित 17वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ। कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित मंदिर दान सहाय से कलश यात्रा का आरंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
पीले वस्त्र धारण किए महिलाओं ने मंगल कलश उठाकर यात्रा में भाग लिया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी, जहाँ जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से नगर का माहौल गूंज उठा।
महिला, पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लेकर भक्ति और आस्था का परिचय दिया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में विविध धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नगरवासी कार्यक्रमों को लेकर उत्साहित हैं और प्रतिदिन बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुँचकर गणपति बप्पा का दर्शन-पूजन करेंगे। कलश यात्रा के दौरान
समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार और कोषाध्यक्ष रामजी तोमर ,उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, मंत्री चन्दन वर्मा, चन्दू पाटिल, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, बबलू सविता, मोनू कौशल, गोविन्द वर्मा, मोहित यादव बॉबी, गोविन्द गुप्ता, रितिक पोरवाल, शैलेन्द्र सिंह बऊआ, नीरज वर्मा, विपिन पोरवाल, पवन यादव, रोहित भंसाली, सुधांशु वर्मा सहित समिति के कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।