नहर में डूबे सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव औरेया में बरामद
जसवंतनगर
ग्राम सराय एसर निवासी और सिंचाई विभाग में पतरोल पद पर कार्यरत अजय कुमार 45 का शव बुधवार सुबह औरैया जनपद के अंतौल नहर पुल के पास मिला। अजय सोमवार शाम 4 बजे घर से निकले थे और उसके बाद से लापता थे।
परिजनों के अनुसार, अजय कुमार घर से पत्नी को यह कहकर निकले थे कि नहर की खंडी कट जाने पर उसे बंद करने जा रहे हैं। रातभर घर न लौटने पर परिजनों ने मंगलवार सुबह खोजबीन शुरू की। उनकी चप्पलें हाइवे किनारे भोगनीपुर गंग नहर किनारे मिलीं। पुलिस ने 15 वी वाहिनी पीएसी आगरा के गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह अंतौल नहर पुल के पास उनका शव बरामद हुआ।परिजनों का कहना है कि अजय नहर किनारे शौच क्रिया के बाद फिसलकर गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उनके दो बच्चे हैं—20 वर्षीय सुमित और 17 वर्षीय दीक्षा। अजय अपने बड़े भाई की मौत के बाद उनके बच्चों की भी देखभाल कर रहे थे। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।