ब्रेकिंग न्यूज़
*इकदिल में जुआ-सट्टा चरम पर, ग्रामीण क्षेत्रों में माफियाओं का दबदबा*
इकदिल
थाना इकदिल क्षेत्र में जुए और सट्टे का धंधा अपने चरम पर पहुँच चुका है। खासकर ग्रामीण इलाकों में जुआ-सट्टा माफियाओं का दबदबा इतना बढ़ गया है कि आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। शाम ढलते ही कस्बे से लेकर गाँव तक ताश की गड्डियों और सट्टेबाजी के अड्डों पर भीड़ जुटने लगती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जुआ और सट्टा माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम रास्तों और खेत-खलिहानों में अड्डे सजाकर अपना काला कारोबार चला रहे हैं। इसमें न केवल बेरोज़गार और मज़दूर तबके के लोग फँस रहे हैं बल्कि कई युवक अपनी कमाई लुटाकर कर्ज़दार भी हो चुके हैं।
जानकार बताते हैं कि इन अवैध धंधों के पीछे दबंगों और कथित दलालों की पूरी गैंग काम कर रही है। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी के बावजूद यह कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।