ब्रेकिंग न्यूज़
बीसीसीएल और जिला प्रशासन मिलकर देंगे बेलगड़िया वासियों को 50 ई-रिक्शा, CSR मद से 1 करोड़ की परियोजना
विस्थापित परिवारों के लिए नई उम्मीद
धनबाद : कोयलांचल में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बेलगड़िया पुनर्वास नगर के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बीसीसीएल और जिला प्रशासन ने संयुक्त पहल की है। दोनों के बीच हुए समझौते (MoU) के तहत 50 ई-रिक्शा उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना पर लगभग 1 करोड़ रुपये CSR फंड से खर्च किया जाएगा।
समझौते पर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (CSR) कुमार मनोज और जेआरडीए के आरएंडआर/एस्टेट प्रभारी प्रसून कौशिक ने हस्ताक्षर किए। मौके पर धनबाद के उपायुक्त आदित्य रंजन भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन ने कहा कि यह कदम बेलगड़िया के युवाओं को न सिर्फ रोजगार देगा बल्कि पर्यावरण के अनुकूल यातायात व्यवस्था को भी प्रोत्साहित करेगा। लंबे समय से विस्थापन की चुनौतियों का सामना कर रहे परिवारों के लिए यह योजना आत्मनिर्भरता की नई राह खोलेगी।