ब्रेकिंग न्यूज़

अनुशासन हीनता करने पर महाविद्यालय के दो छात्रो का निष्कासन

सीकर - नीमकाथाना अनुशासनहीनता करने पर महाविद्यालय के दो छात्रों का निष्कासन प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि छात्र नवीन जिलोवा पुत्र श्री रणजीत वर्मा, बी.ए. सेमेस्टर चतुर्थ वर्ग N व छात्र महर्षि यादव पुत्र श्री महेन्द्र कुमार, बी.ए. सेमेस्टर द्वितीय वर्ग ८ परीक्षा के दौरान महाविद्यालय परिसर में पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा इन्हें रोकने व प्रदर्शन महाविद्यालय परिसर से बाहर करने को कहने पर उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टॉफ के साथ गाली-गलौच की. साथ ही देख लेने, मुकदमा लगवाने और जान से मारने की धमकी दी व स्टॉफ के साथ हाथापाई करने लगे। इन्होने विश्वविद्यालय परीक्षा के दौरान मुख्य चैनल गेट बन्द कर परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान का प्रयास किया जबकि आज महाविद्यालय में 1833 परीक्षार्थियो की परीक्षा थी। स्टॉफ काउंसिल की अनुशंषा के आधार पर उक्त छात्रों को महाविद्यालय से आज दिनांक 27.08.2025 से निष्कासित कर दिया गया।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button