बिहार
Trending

महंगे शौक ने बनाया वेश्या: वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक समेत तीन गिरफ्तार

महंगे शौक ने बनाया वेश्या: वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक समेत तीन गिरफ्तार, पांच युवतियाँ मुक्त

वाराणसी | 24 अगस्त 2025
महंगे शौक और दिखावे की दुनिया में फंसकर नई नवेली युवतियाँ अपराध के दलदल में जा पहुंची। वाराणसी पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर के पॉश इलाके में संचालित एक फर्जी स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया। छापेमारी में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि पाँच युवतियों को हिरासत में लेकर समझाइश के बाद छोड़ दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:

कुंदन सिंह – मकान मालिक

टिंकू शर्मा – स्पा सेंटर का कथित संचालक

शेख साकिर हुसैन – ग्राहक लाने वाला बिचौलिया

पुलिस के अनुसार, स्पा की आड़ में यह गिरोह लंबे समय से शहर के युवाओं और बाहरी ग्राहकों को सेवा देने के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक ग्राहक बनकर जाल बिछाया और मौके पर रंगे हाथों सबको पकड़ लिया।

तीन युवतियाँ अच्छे परिवारों से, दो बाहर की

पुलिस को मिली पाँच युवतियाँ अलग-अलग राज्यों और जनपदों से थीं, जिनमें तीन युवतियाँ अच्छे-खासे घरों की बताई जा रही हैं। पूछताछ में सामने आया कि ये युवतियाँ सोशल मीडिया और दोस्ती के माध्यम से इस धंधे में फँसीं। कुछ युवतियाँ महंगे मोबाइल, पार्टी और लाइफस्टाइल के लिए इस राह पर चल पड़ीं।

क्या कहा पुलिस ने?

थाना प्रभारी ने बताया, “युवतियों को फिलहाल चेतावनी देकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उनकी काउंसलिंग की जाएगी और जरूरत पड़ी तो महिला कल्याण विभाग की सहायता से पुनर्वास किया जाएगा। वहीं आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (PITA) के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।”

सवाल समाज से: कहां चूक रही परवरिश?

इस घटना ने समाज के उस पहलू पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां अच्छे घरों की लड़कियाँ महंगे शौक, सोशल मीडिया का दबाव और दिखावे की होड़ में खुद को गलत राह पर ले जा रही हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि युवाओं में नैतिक शिक्षा, संवाद की कमी और ‘जल्दी सब कुछ पाने की चाह’ ऐसे मामलों की बड़ी वजह बनती जा रही है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button