
पालीगंज थानांतर्गत ग्राम नगमा में शनिवार को आपसी विवाद के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि वारदात मृतक के ममेरे/फुफेरे भाई द्वारा अंजाम दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। वहीं पटना नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हत्या में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।



Subscribe to my channel