
पीएम मोदी के गयाजी दौरे से सियासत गरमाई, राजद को बड़ा झटका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गयाजी पहुंचे और करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मगध विश्वविद्यालय के मैदान से सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि “लालटेन राज में बिहार अंधेरे और आतंक से जकड़ा था, भाजपा सरकार ने बिहार को नई दिशा दी है।”
सभा के दौरान ही राजद को करारा झटका लगा। नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर पीएम मोदी के मंच पर पहुंचे। माना जा रहा है कि दोनों भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
इधर, राजद ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम गयाजी “जेडीयू और नीतीश कुमार की राजनीति का पिंडदान करने आए हैं।” वहीं, तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि गयाजी में “झूठे वादों की दुकान” लगेगी और पीएम को 11 साल का अपना तथा नीतीश सरकार के 20 साल का हिसाब देना होगा।



Subscribe to my channel