ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News : केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 कुसमुंडा में एक भारत श्रेष्ठ भारत और राष्ट्रीय एकता पर्व के अंतर्गत एक भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

यह आयोजन का उद्देश्य पूरे भारत को जोड़ना और विभिन्न प्रदेशों के खानपान रहन-सहन और संस्कृति की अभिव्यक्ति देना है।

रिपोर्टर मनोज मानिकपुरी कोरबा छत्तीसगढ़

मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के महाप्रबंधक और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एस. टी. पाटिल और विशेष अतिथि के रूप में विद्यालय के प्राचार्य योगेश गुप्ता जी एवं उपप्राचार्य बी. केरकेट्टा थे। प्रतियोगिताओ में समूह नृत्य, एकल नृत्य, नाटक, पारंपरिक कहानी वाचन, वाद्य यंत्र वादन, एकल गान, समूह गान, चित्रकला, मूर्ति कला आदि शामिल है। प्रतिभागी विद्यालय में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र. 4 बीसीपीपी, केंद्रीय विद्यालय जांजगीर  निर्णायक मंडल में लक्ष्मण रविदास, श्रीमती फाल्गुनी, दयानिधी झंकार, श्रीमती स्वाति, डी. पी. भट्ट, श्रीमती दीपा सिंह, शंकर कुमार टिकेदार, विरेन्द्र सिंह, श्रीमती नमिता शामिल है। कार्यक्रम की सफलता में संयोजकों और शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ। इस आयोजन में लगभग 263 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राचार्य महोदय ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे कार्यक्रम आज के समय में राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक समरसता को प्रबल बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button