
रिपोर्टर नगेंद्र कुमार बाघोली झुंझुनू राजस्थान
राजस्थान के नागौर में 8 करोड़ का मायरा ,भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी। नागौर के जाटों ने फिर रचा इतिहास। ढिंगसरा के मेहरिया परिवार के मजबूत स्तंभ समाज रतन श्रीमान भागीरथ जी मेहरिया, अर्जुन राम जी मेहरिया के परिवार ने अपनी बहन भंवरी देवी के मायरा भरा जिसमें दो करोड़ 21 लाख ₹31000 रोकड़ी 100 बीघा जमीन रोड़ के ऊपर 1 किलो 105 ग्राम सोना सवा 14 किलो चांदी 2 बीघा के प्लॉट पूरे गोदारा परिवार को 40 सोने की सूत गले में और 40 सोने की बिनटी, पूरे गांव में 800 चांदी के सिक्के 15 ग्राम के और 800 कपड़े की ड्रेस एक ट्रैक्टर ट्रॉली गेहूं से भरी हुई। नागौर जिले में एक बार फिर मायरा चर्चा का विषय बन गया है। नागौर के ढिंगसरा गांव में मेहरिया परिवार ने ऐतिहासिक मायरा भरा है। यह मायरा 8 करोड़ एक लाख रुपए का भरा गया है। मायरा भरने जाने के दौरान 2 किलोमीटर तक ट्रैक्टर गाड़ी, बस, जीप, ऊंट गाड़ी सैकड़ों गाड़ियों का काफिला चला।

Subscribe to my channel