
पटना सिटी में 3 दिनों से लावारिस स्कूटी, लोगों में बढ़ी चिंता
पटना सिटी। चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली मोड़ पर एक स्कूटी पिछले तीन दिनों से लावारिस हालत में खड़ी मिली है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस दौरान किसी ने स्कूटी की सुध नहीं ली, जिससे क्षेत्रवासियों में आशंका और जिज्ञासा दोनों बनी हुई है।
इलाके के लोगों ने बताया कि स्कूटी लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी है और उसका कोई अता-पता नहीं चल रहा है। अनहोनी की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौक थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की जांच शुरू कर दी है। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर खंगालकर मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि स्कूटी किसने छोड़ी है।
लावारिस वाहन मिलने से क्षेत्र के लोग चिंतित हैं और सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही स्कूटी मालिक का पता लगाया जाएगा।