
दिनांक 18 अगस्त 2025 को मसौढ़ी-1 की सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) सुश्री कोमल मीणा ने भगवानगंज थाना का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना दैनिकी, हाजत, मालखाना, CCTNS, सिरिस्ता कार्यों और लंबित कांडों के अनुसंधान की प्रगति की गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यों एवं अनुसंधान को समय पर पूरा करने का सख्त आदेश दिया।
एएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।