बिहार
Trending

पूर्णिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

पूर्णिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

पूर्णिया | आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को देशभर के साथ-साथ पूर्णिया में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने पुलिस केंद्र, पूर्णिया में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

झंडोत्तोलन के उपरांत पुलिस बल द्वारा परेड का आयोजन किया गया और राष्ट्रगान गूंज उठा। पुलिस अधीक्षक महोदया ने जवानों को संबोधित करते हुए कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और देशसेवा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पुलिस बल का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखना है।

कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों के परिजनों समेत कई वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में मिठाई वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस तरह पुलिस केंद्र, पूर्णिया में 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना और अनुशासन के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button