
पटना से बड़ी खबर : कार के अंदर अचेत अवस्था में मिले बच्चे, इलाके में सनसनी
पटना। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच राजधानी से एक बेहद दर्दनाक और खौफनाक घटना सामने आई है। पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के पटेल नगर रोड नंबर 12, गोकुलपथ स्थित एक खाली प्लॉट में खड़ी कार के अंदर बच्चों को अचेत अवस्था में देखा गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार लंबे समय से प्लॉट में खड़ी थी। जब पास से गुजरने वाले लोगों ने खिड़की से अंदर झांका तो कार की पिछली सीट पर बच्चों को देखा। बच्चों की हालत नाजुक देख तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पाटलिपुत्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा। फिलहाल उनकी स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्चों की पहचान कराई जा रही है और यह जांच की जा रही है कि आखिरकार वे कार में कैसे पहुंचे।
घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्वतंत्रता दिवस के माहौल के बीच इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस ने मामले की छानबीन तेज कर दी है।



Subscribe to my channel