
पटना सिटी में चाकू मारकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमाशिकोह मोहल्ला में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के अनुसार, शनि नामक युवक पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सनी कुमार, पिता गणेश चौधरी, के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।



Subscribe to my channel