बिहार
Trending

चुनाव से पहले लोजपा(रामविलास) में बड़ी टूट का दावा, रालोजपा में शामिल हो रहे नेता

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को दावा किया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में जल्द ही बड़ी टूट होने वाली है। पटना के कौशल्या स्टेट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले ही चिराग पासवान की पार्टी में भगदड़ मच गई है और प्रतिदिन विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया कि हाल में खगड़िया के जिलाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव समेत चार दर्जन से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी छोड़ दी और पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए रालोजपा का दामन थामा। रविवार को छपरा में भी 129 नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर रालोजपा में शामिल होने की घोषणा की।

उन्होंने दावा किया कि रालोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सूरजभान सिंह और महासचिव व पूर्व सांसद चंदन सिंह के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए चिराग पासवान की पार्टी के और भी कई नेता व कार्यकर्ता संपर्क में हैं। इस मौके पर रालोजपा छात्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल यादव, पार्टी नेता रीतेश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button