बिहार
Trending

बिहार में स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर विशेष अलर्ट, 59 कंपनी अतिरिक्त बल तैनात

बिहार में स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर विशेष अलर्ट, 59 कंपनी अतिरिक्त बल तैनात

पटना — बिहार पुलिस मुख्यालय ने 15 और 16 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सभी जिलों के डीएम और एसपी को विशेष अलर्ट जारी किया है। निर्देश में कहा गया है कि चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई हो।

इसके तहत कुल 59 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिनमें 40 कंपनी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, 12 कंपनी डीजी रिजर्व बल और केंद्रीय बलों की सात कंपनियां शामिल हैं—जिनमें तीन कंपनी एसएसबी, दो कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स और दो कंपनी सीआरपीएफ तैनात होंगी। इसके अलावा आठ हजार ट्रेनी पुलिसकर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी।

अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सोमवार को बताया कि 15 अगस्त के अगले ही दिन 16 अगस्त को चेहल्लुम का पर्व है, जिसमें कई स्थानों पर ताजिया जुलूस निकलता है। सभी एसपी को जुलूस रूट का भौतिक सत्यापन करने और पूरी वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

प्रखंड स्तर पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया जाएगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके। जिलों और मुख्यालय स्तर पर 24 घंटे कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा, और हर दो घंटे में खैरियत रिपोर्ट ली जाएगी।

एडीजी दराद ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर एहतियाती कार्रवाई जारी है। जनवरी से जुलाई 2025 के बीच छह लाख 85 हजार से अधिक लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हुई है, जिनमें एक लाख 46 हजार 898 के विरुद्ध बांड पत्र की कार्रवाई की गई। वहीं, 1662 मामलों में सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया, जिनमें से 339 मामलों में आदेश पारित हो चुका है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button