
पटना सिटी में फायरिंग से दहशत, दो युवक गोली लगने से घायल
पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के काठ के पुल के पास रविवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अज्ञात अपराधियों ने सोनू और नीरज नामक दो युवकों को निशाना बनाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मेहंदीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए एनएमसीएच अस्पताल भेजा। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।
पुलिस ने फौरन आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही वारदात के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए जांच जारी है। इस फायरिंग घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।



Subscribe to my channel