बिहार
Trending

पटना में वेयरहाउस में भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर

पटना में वेयरहाउस में भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर

पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-30 पर टेंट सिटी जाने वाले रास्ते के पास स्थित एक वेयरहाउस में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। लपटों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। राहत की बात यह है कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button