दो ईपिक कार्ड और दो जगह नाम दर्ज, कांग्रेस ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मांगा इस्तीफा

पटना। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि विजय सिन्हा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों—बांकीपुर और लखीसराय—की मतदाता सूची में दर्ज है और उनके पास दो ईपिक कार्ड हैं।
रविवार को सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता के दौरान राजेश राम ने कहा कि यह विवरण हलफनामे में दर्ज होगा, जो एक आपराधिक घटना है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पटना से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया गया, तो दोनों जगह से एसआईआर फॉर्म क्यों भरे गए और हस्ताक्षर क्यों किए गए।
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के कब्जे में है और विपक्ष की आपत्तियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। “अगर फर्जी वोटर न होते तो आज केंद्र में सरकार नहीं होती,” उन्होंने कहा। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू को केंद्र सरकार की “दो बैसाखियां” बताया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रेमचंद मिश्रा, राजेश राठौड़, सौरभ सिन्हा समेत अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।



Subscribe to my channel