एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप में चीन ने भारत को हराया, राजगीर में गूंजा खेल का रोमांच
एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप: चीन ने भारत को हराया, रोमांचक मुकाबलों से गूंजा राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

राजगीर स्थित बिहार स्पोर्ट्स एकेडमी एंड कॉम्प्लेक्स के रग्बी ग्राउंड पर रविवार को एशिया रग्बी अंडर-20 सेवन्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के मुकाबले हुए। दिनभर चले मैचों में महिला और पुरुष वर्ग की टीमों ने जबरदस्त खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
महिला वर्ग के पहले क्वार्टर फाइनल में चीन ने भारत को 28-07 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पांचवें-छठे स्थान के लिए खेले गए मैच में कजाखस्तान ने यूएई को 14-07 से हराया। पुरुष वर्ग में तीसरे-चौथे स्थान के लिए मलेशिया और चीन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
यह टूर्नामेंट शुक्रवार को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता द्वारा भव्य उद्घाटन के साथ शुरू हुआ था। इसमें भारत, चीन, हांगकांग, यूएई, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मलेशिया और नेपाल की कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 192 खिलाड़ी, 32 कोच और 50 तकनीकी पदाधिकारी शामिल हैं।
राजगीर का अत्याधुनिक खेल परिसर 45,000 दर्शकों की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं के साथ इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बना हुआ है।



Subscribe to my channel