बिहार
Trending

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1.12 करोड़ लाभुकों को 1247 करोड़ की राशि जारी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संकल्प कक्ष से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से 1247.34 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी योग्य पेंशनधारी योजना से वंचित न रहे और छूटे हुए पात्र लाभुकों को तुरंत लाभ दिलाया जाए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जुलाई माह की पेंशन राशि 1100 रुपये प्रति लाभुक की दर से खातों में भेजी गई है। जून माह से पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है, जिससे वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को समय पर आर्थिक सहूलियत मिलेगी।

समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बताया कि लाभार्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 18003456262 जारी किया गया है। इस नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पेंशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने या शिकायत दर्ज कराने की सुविधा होगी।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button