
पटना-गया मुख्य सड़क स्थित चोरपुलवा के पास रविवार को बाइक बनवा रहे युवक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान जियाउद्दीनचक गांव निवासी विजय यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसे आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के पीछे पुराना विवाद कारण माना जा रहा है। जियाउद्दीनचक गांव में वर्षों से दो जातियों के बीच तनाव चला आ रहा है। वर्ष 2022 में राहुल के चाचा खुवल यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविवार की घटना को भी उसी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल देवकुली मोड़ के पास अपनी बाइक बनवा रहा था, तभी दो बदमाश बाइक से आए और नजदीक से गोली चला दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और बदमाश फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनहोनी की आशंका को देखते हुए जियाउद्दीनचक गांव को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।



Subscribe to my channel