Uttar Pradesh News : दवा की दुकान पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा |
रिपोर्टर ब्रिजेश कुमार देवरिया उत्तर प्रदेश
भिनगारी बाजार दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नकली दबाव एवं नशे की दवा बेचने के मामले में भिनगारी बाजार के भवानी छापर रोड में स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान पर छापेमारी कर संचालक को हिरासत में ले लिया गया| दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भिनगारी बाजार से सटे लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाला प्रेम शंकर प्रजापति पुत्र छोटू प्रजापति भिनगारी बाजार भवन छपरा रोड में प्रजापति मेडिकल स्टोर चलते हैं जहां पर ब्रांडेड कंपनी की दावों के नाम पर रैपर लगाकर नकली दवा तथा नशे की गोली भी बेची जा रही है मरीज जहां ब्रांडेड कंपनी की नकली दवा ऊंचे दर पर खरीद रहे थे| वही दर्द निवारक एक है दवा जिसे युवक नशे के रूप में ले रहे थे कि मुक्त दुकानदार पर करीब 2 घंटे तक गहन जांच की| जानकारी मिली कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम में कुछ रैपर और नकली दवा के साथ दुकानदार प्रेम शंकर को भी देर रात्रि अपने विरासत में लेकर चली गई है| अकेले क्राइम ब्रांच में उक्त दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है| थाना अध्यक्ष खानपुर महेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच जांच की टीम कॉपीराइट मामले में जांच करने आई थी | एक दुकानदार को अपने साथ लेकर चली गई है|



Subscribe to my channel