ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा लहार सेकडों यूवाओ ने चढाया भोलेनाथ पर गंगा जल

रिपोर्टर संतोष सिंह चौहान भिंड मध्य प्रदेश

श्री वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ पर चढ़ा पवित्र गंगाजल श्रावण मास के अंतिम सोमवार को लहार नगर में एक भक्ति से सराबोर अद्वितीय दृश्य देखने को मिला, जब सैकड़ों शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा के नगर में प्रवेश करते ही भोलेनाथ के जयकारों से गलियाँ गूंज उठीं।यह पावन यात्रा कल शाम सनकुआ धाम, सेवढ़ा से पवित्र गंगाजल लेकर आरंभ हुई थी और आज सुबह लहार नगर में उत्साह एवं श्रद्धा के साथ पहुँची। युवाओं से लेकर बुज़ुर्गों तक, सभी शिवभक्ति में लीन होकर कांवड़ लिए पदयात्रा करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्री वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पहुँचे।इस यात्रा के दौरान समाजसेवी एवं श्रद्धालु भी भक्ति भाव से सेवा में लगे रहे। बरहा गाँव में दीपक उपाध्याय जी ने आधी रात के समय सभी कांवड़ियों के लिए स्टॉल लगाकर विशेष व्यवस्था की और भटपुरा गाँव में रणविजय सिंह राजावत जी ने सभी कांवड़ियों के लिए चाय-पानी की समुचित व्यवस्था की।नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया, स्थानीय नागरिकों द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए, और अल्पाहार हेतु स्टॉल लगाए गए। नगरवासियों की सहभागिता ने इस यात्रा को भक्ति, सेवा और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक बना दिया।श्री वनखंडेश्वर धाम के महंत जी ने मंदिर परिसर में सभी कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया और संयोजक राम शास्त्री को इस अनुशासित व भावनात्मक आयोजन के लिए साधुवाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
कांवड़ यात्रा के संयोजक राम शास्त्री ने हाथ जोड़कर सभी कांवड़ियों युवाओं और नगरवासियों का आभार प्रकट किया

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button