Madhya Pradesh News : आम आदमी पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न आम आदमी पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है अमित भटनागर बय
विधानसभा स्तर पर संगठन विस्तार और आगामी निकाय चुनावों की रणनीति पर हुआ मंथन

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों की जिला स्तरीय बैठक आज सर्किट हाउस छतरपुर में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री श्री अमित भटनागर एवं जिला प्रभारी श्री अभिषेक अहिरवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में छतरपुर जिले की सभी विधानसभाओं से आए पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आगामी रणनीति और निकाय चुनावों की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई। प्रदेश संगठन मंत्री श्री अमित भटनागर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा
आम आदमी पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है, जिसमें हर कार्यकर्ता बदलाव का वाहक है। हमारा लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि राजनीति में मूल्यों, पारदर्शिता और जनहित की पुनर्स्थापना है। आगामी महीनों में हम बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाएंगे और हर वर्ग से जुड़कर जनता की वास्तविक आवाज़ बनेंगे। जिला प्रभारी श्री अभिषेक अहिरवार ने कहा कि आगामी महीनों में विधानसभा स्तर पर संगठन को विस्तार देने की योजना है और निकाय चुनावों के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से सक्रियता के साथ अभियान चलाने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री श्री अमित भटनागर, प्रदेश संयुक्त सचिव एवं जिला प्रभारी श्री अभिषेक अहिरवार, श्री कालूराम अहिरवार, पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, पार्षद दिव्या अहिरवार, अमर रैकवार, **तुलसीदास पटेल, बबलू कुशवाहा, अब्दुल रईस, नेहा सिंह, मुकेश अहिरवार, अरविन्द वर्मा, अरविन्द प्रजापति, पवन पटेल, गोविन्द सिंह राजपूत, बहादुर आदिवासी, हिसाबी राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Subscribe to my channel