Madhya Pradesh News : जेल में रक्षाबंधन पर्व को ऐसी रहेगी व्यवस्था सतना जेल में निरूद्ध बंदियों के समस्त परिजनों को सूचित किया जाता है कि 09 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर बंदियों की मुलाकात के सुचारू रूप से संचालन हेतु निम्नलिखित दिशानिर्देश जारी किये जाते हैं

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
पुरुष बंदियों से मुलाकात राखी बाँधने हेतु केवल उनके परिवार की महिला सदस्यों व 06 वर्ष से कम आयु के बालक को ही जेल गेट के अन्दर प्रवेश दिया जायेगा। महिला बंदियों के भाईयों को दोपहर 12:00 बजे के बाद मुलाकात / राखी बंधवाने का समय दिया जा सकेगा बंदी से मुलाकात का समय अधिकतम 10 मिनट निर्धारित किया गया है। 10 मिनट पूर्ण होते ही मुलाकाती परिजन को स्वतः जेल से प्रस्थान करना होगा। मुलाकात प्रातः 07:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पंजीकृत की जायेगी । बंदियों के परिजन पहचान हेतु जैसे- आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, राशन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, पेन कार्ड आदि में से कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर आयें। अपने कीमती सामान, पर्स, मोबाइल, रूपया पैसा इत्यादि अपने परिजन को बाहर देकर ही जेल गेट पर प्रवेश करें। उक्त सामग्रियों जेल के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी सामान के गुम हो जाने पर जेल प्रशासन की कोई जवाबदारी नही रहेगी। पके बने हुऐ भोजन व बाहर से बने किसी भी प्रकार के मिष्ठान को अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केवल मौसमी फल (सेव, केला, अनार) व पैक्ड मिवाई जो जेल के कैण्टीन से क्रय की गई हो उन्हें ही जेल के अन्दर ले जाना अनुमत किया जा सकेगा। सभी प्रकार के नारियल जेल के अंदर ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जेल प्रशासन द्वारा पूजा की थाली उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें हल्दी, चावल, सिन्दूर आदि रहेगा। रूमाल, राखी आदि स्वयं के व्यय (खर्च) से जाने पर अनुमत दी जायेगी। कैदी से मुलाकात हेतु आने वाले सभी परिजन जेल के बाहर लाईन से एकत्र हो जावे मुलाकात पंजीकृत हो जाने पर जेल मुलाकात हेतु प्रवेश दिया जावेगा। बंदी की केवल एक बार ही मुला मुलाकात की अनुमति होगी। नगद रूपये देना या लेना सख्त मना है एवं तम्बाकू, बीड़ी, गांजा, चरस व अन्य मादक पदार्थ जेल के अन्दर ले जाना पूर्णतः वर्जित है। इस प्रकार की कार्यवाही जेल अपराध की श्रेणी में में वर्गीकृत है। कृपया तलाशी में पूर्ण सहयोग दे जेल प्रशासन आपके सहयोग के लिए है, अतः किसी भी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा कानूनी / वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। मुलाकात में आने वाले समस्त परिजन अपने वाहन माँ वैष्णों देवी धाम के निकट निर्धारित वाहन स्टैन्ड में नियत स्थल पर ही खड़ा करें।रक्षाबंधन पर्व की सुचारू व्यवस्था हेतु समय-समय पर दिये गये निर्देशो का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

				
							
													



Subscribe to my channel