ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
Rajasthan News : श्रावण माह के अंतिम सोमवार को किया पौधारोपण 51 पौधे लगाए

समाचार सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में मोती बावजी के निकट रहने वाले रिटायर्ड राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल पर्यावरण मित्र कुंदनमल सांसी सावन माह के अंतिम सोमवार को पौधारोपण किया जिसमे अलग अलग प्रजाति के 51 पौधे लगाए गए इस मौके पर पत्नी रामू देवी पुत्र संजय रवि पुत्रवधु शिवानी रानू बंटी पृथ्वीराज सुधीर ईशानी काव्या पड़ोसी व संगम समूह का नेतृत्व रहा हर साल पर्यावरण दिवस ओर हरियाली अमावस पर लक्ष्य रहता है पौधे लगाने का इससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वायु व पर्यावरण मिलेगा कुंदनमल सांसी द्वारा बताया कि ऐसे ही सभी लोग पौधे लगाए
				
							
													



Subscribe to my channel