झारखंडराज्य

Jharkhand News बिजली दर बढ़ाने को लेकर 12 अप्रैल को झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की जनसुनवाई, जेवीवीएनएल का ऐसा है प्रस्ताव

रिपोर्टर मोहम्मद राहिल अहमद कुमारधुबी झारखंड 

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) द्वारा झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसइआरसी) को दी गयी बिजली दर में वृद्धि करने संबंधित प्रस्ताव पर धनबाद में 12 अप्रैल को जनसुनवाई होगी.
न्यू टाउन हॉल में आयोग जनसुनवाई करेगा. इसमें जिले के तमाम चेंबर, व्यवसायिक संगठन समेत आम लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. इस दौरान जेबीवीएनएल, बिजली दर बढ़ाने से संबंधित अपना पक्ष आयोग के समक्ष रखेगा. व्यावसायिक संगठन व अन्य लोग जेबीवीएनएल द्वारा दी जा रही सुविधाओं व बिल से आयोग को अवगत करायेंगे. जेएसइआरसी इस संबंध में राज्य के अलग-अलग जिलों में तीन से 13 अप्रैल तक जनसुनवाई करेगा. इसके बाद ही बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव पर निर्णय लेगा. जेबीवीएनएल ने अगले वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 20 प्रतिशत तक बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है.

ग्रामीण क्षेत्र में 75 पैसे, शहरी में 50 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव

जेबीवीएनएल की ओर से इस बार ग्रामीण (घरेलू) उपभोक्ताओं के बिल में सबसे ज्यादा 75 पैसे प्रति यूनिट के दर से बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं शहरी व एचटी (घरेलू) में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिल बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है. अभी ग्रामीण (घरेलू) उपभोक्ताओं से 5.75 रुपये, शहरी (घरेलू) से 6.25 रुपये व एचटी (घरेलू) से छह रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल वसूला जाता है.

हर माह का फिक्स चार्ज भी बढ़ेगा

प्रस्ताव में हर माह बिल के रूप में लिए जाने वाले फिक्स चार्ज को भी बढ़ाने का जिक्र है. ग्रामीण (घरेलू) का फिक्स चार्ज 20 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति माह करने, शहरी (घरेलू) को 75 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये व एचटी (घरेलू) का 100 रुपये को बढ़ाकर 200 रुपये करने का प्रस्ताव है.

वर्तमान और प्रस्तावित बिजली दर

केटेगरी-वर्तमान-प्रस्तावित -फिक्स चार्ज वर्तमान-प्रस्तावित (रुपये प्रति यूनिट)

कॉमर्शियल :

ग्रामीण 5 केवीएच से ऊपर-5.75-6.25-100-200
शहरी 5 केवीए से ऊपर-6.00-6.50-100-150

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button