मजलिस ओमर अलमर्रजूकी मैं डॉ. किनाना जमालुद्दीन का स्वागत एवं भेंटवार्ता
मानवता की सेवा में उनके योगदान की सराहना

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दाऊदी बोहरा समुदाय के प्रमुख सदस्य तथा उनके आध्यात्मिक नेता सुल्तान अल बोहरा सैय्यदना मुफद्दल सैफुद्दीन के प्रतिनिधि, हिज एक्सीलेंसी (H.E) किनाना जमालुद्दीन से दुबई पुलिस के वरिष्ठ मेजर ओमर अल्मरज़ोक़ी और प्रसिद्ध समाज सेवक भोपाल के तल्हा आरिफ की एक महत्वपूर्ण भेंटवार्ता हुई। डॉ. जमालुद्दीन समुदायिक मामलों, अंतरधार्मिक पहलों तथा स्थिरता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों के लिए विख्यात हैं। इस मुलाकात के दौरान, डॉ. जमालुद्दीन ने मानवता की सेवा में अपने उल्लेखनीय कार्यों की जीवनी प्रस्तुत की, जिसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया। उनके द्वारा किए गए समाजसेवी प्रयासों, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की गई। डॉ. जमालुद्दीन ने कहा, *”मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। हमारा प्रयास है कि हम समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम करें और सतत विकास को बढ़ावा दें। उनके इस पुनीत कार्य से प्रभावित होकर, उन्हें समाज में नई दिशा देने वाले गुरु के रूप में मेजर ओमर अल्मरज़ुकी द्वारा सम्मानित किया गया। यह भेंटवार्ता समाज में सद्भाव, सहयोग और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम मानी जा रही है।इस सभा मैं प्रसिद्ध समाज सेवक मुनीर अशरफ़, फ़रदान भाई (जन संपर्क अधिकारी) एवं दावूदी बोहरा समाज दुबई के प्रमोख व्यक्ति उपस्थित रहे ।