टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने नगर परिषद खरगापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर की चर्चा
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने नगर परिषद खरगापुर में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर की चर्चा
—
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज नगर परिषद खरगापुर में विकास संबंधी कार्यों को लेकर खरगापुर पूर्व विधायक श्री राहुल लोधी, जनप्रतिनिधियों, नगर के गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों , एवं मीडिया प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त नगर विकास के महत्त्वपूर्ण मुद्दों का चिन्हाकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में प्राप्त शिकायतों के सम्बंध में श्रोत्रिय ने निर्देश दिए कि नल जल योजना हेतु खोदे गए गए गड्ढों को निरीक्षण उपरांत 7 दिवस में भराया जाये। साथ ही स्टेडियम की भूमि का अवलोकन कर 7 दिवस में आवंटन संबंधी कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही श्री श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी विषयों जैसे अविवादित नामांकन एवं बंटवारे संबंधी प्रकरणों को 15 दिवस में निराकृत किया जाए।
बैठक में श्री श्रोत्रिय द्वारा नगर परिषद के विकास संबंधी कार्यों पर पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव लिए गए एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें देवपुर रोड पर स्थित गौचर भूमि पर अतिक्रमण, क्षेत्र में स्थित बड़े नाले को राजस्व अभिलेख में दर्ज कराया जाना , स्टेडियम का निर्माण प्रारंभ करना , पुराने बस स्टैंड पर सुलभ कॉम्प्लेक्स का निर्माण करना, बसों का बस स्टैंड पर ना खड़ा होना , बस्ती क्षेत्र में प्रवेश मार्ग पर दोनों तरफ ठेले एवं अतिक्रमण होना , नल जल योजना में एम.पी.यू.डी.सी. द्वारा गड्ढे खोदकर पुर्नभरण ना करना , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की व्यवस्था करना, मंडी का स्थानान्तरण करना एवं मंदिर के विकास संबंधी आदि विषयों पर चर्चा की गई एवं उनके निराकरण समयबद्ध रूप से किए जाने के निर्देश दिए।।