विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस पीएमसीएच का नया दौर शुरू
7 अगस्त तक हैंडओवर, 15 अगस्त से मरीजों को मिलेगी नई सुविधा

पीएमसीएच में 15 अगस्त से शुरू होंगी विश्वस्तरीय इमरजेंसी सेवाएं, तैयार 1050 बेड और अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में आधुनिक और विश्वस्तरीय इमरजेंसी वार्ड की शुरुआत 15 अगस्त से की जाएगी। पीएमसीएच प्रशासन ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। बीएमएससीआइएल द्वारा 7 अगस्त तक मेडिसिन विभाग के 100 बेड वाले इमरजेंसी वार्ड और 272 बेड के जनरल वार्ड को अस्पताल प्रशासन को सौंपे जाने की योजना है।
इससे भर्ती मरीजों को एक ही जगह इमरजेंसी और वार्ड की सुविधा मिलेगी। इसके बाद शिशु, स्त्री रोग, ईएनटी और नेत्र विभाग की इमरजेंसी और इनडोर सेवाएं भी चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी।
नवीनतम तकनीक से लैस ऑपरेशन थिएटर
पीएमसीएच के नए भवन में 27 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर तैयार किए गए हैं, जिनमें 27 वर्क स्टेशन और 15 वॉयल सेपरेटर लगाए गए हैं। प्रत्येक वर्क स्टेशन मशीन की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। इससे एनेस्थीसिया डॉक्टरों को सटीक इलाज में मदद मिलेगी और ऑपरेशन अधिक सुरक्षित तथा तेज़ी से संभव हो पाएंगे।
तीन चरणों में हो रहा है निर्माण, 5462 बेड होंगे उपलब्ध
पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में कार्य तीन चरणों में हो रहा है। पहले चरण में दो टावर तैयार हो चुके हैं, जिनमें 1050 बेड की सुविधा है। अगले चरण का कार्य सितंबर से शुरू होगा। कुल 5460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 764.3 करोड़ रुपये के आधुनिक मेडिकल उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं।
डॉ. आईएस ठाकुर ने दी जानकारी
अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर ने बताया कि यदि निर्माण एजेंसी 7 अगस्त तक वार्ड हैंडओवर कर देती है, तो 15 अगस्त से मेडिसिन इमरजेंसी और इंडोर सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद अन्य विभागों की सेवाएं भी क्रमशः चालू की जाएंगी।