आम आदमी पार्टी के प्रदेश महिला प्रमुख *रेशमा पटेल* ने ली जूनागढ़ तहसील के झालनसर गांव की मुलाकात
आज दिनांक : 25 / 07/2025 के करीबन 5:00 बजे *आम आदमी पार्टी के सदस्यों के साथ रेशमा पटेल ने गांव के लोगो की मुलाकात लेकर बताया की खेतों में हुई मापनी की क्षति, भय, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे और एक नया परिवर्तन लाने के लिए आम आदमी पार्टी में समर्थन दीजिए।
झालनसर गांव के काफी सारे लोगों ने भी आमआदमी पार्टी मैं जुड़कर परिवर्तन के लिए समर्थन दिया।