*भरथना (इटावा) का युवक पूर्वा एक्सप्रेस में फर्जी टीटी वसूली करते पकड़ा गया*
फिरोजाबाद: ट्रेन में टीटी बनकर यात्रियों से धोखाधड़ी कर रहा एक युवक जीआरपी की पकड़ में आ गया।
मामला पूर्वा एक्सप्रेस (12304) का है जिसमें एक नकली टिकट चेकर यात्रियों से वसूली करते हुए पकड़ा गया। टूंडला डिविजन के डिप्टी सीआईटी कुलदीप कुमार ट्रेन में गश्त कर रहे थे तभी एस-3 कोच में उन्होंने एक अनजान युवक को टिकटों की जांच करते देखा। शक होने पर उन्होंने युवक से रेलवे का पहचान पत्र दिखाने को कहा लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका । स्थिति स्पष्ट होते ही डिप्टी सीआईटी ने जीआरपी की टीम को सूचना दी ।
मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवान अशोक कुमार, सोनपाल गौतम और सीआईबी टूंडला के विनोद गौतम ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम अमन कुमार है और वह इटावा के एसडी फील्ड कॉलोनी का निवासी है। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह रेलवे का कर्मचारी नहीं है और यात्रियों को टीटी बनकर ठग रहा था। पुलिस ने उसे अलीगढ़ स्टेशन पर उतारकर संबंधित थाने में सौंप दिया जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि आरोपी ने किन यात्रियों से कितना पैसा लिया और इस तरह की वारदात को वह पहले भी दोहरा चुका है या नहीं । इस घटना ने एक बार फिर से रेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट जांचने वाले किसी भी कर्मचारी से पहचान पत्र अवश्य मांगे और संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जीआरपी को दें ।