
सीवान में प्रशांत किशोर का सियासी हमला: नीतीश और कुशवाहा दोनों पर साधा निशाना
सीवान, बिहार: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत सोमवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा राजनीतिक हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने उपेंद्र कुशवाहा के हालिया बयान — जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को जदयू की कमान सौंपने की बात कही थी — पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो उन्हें एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए। किशोर ने कहा,
“अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में क्यों हैं? राज्यसभा की सीट भी नीतीश कुमार के सहयोग से मिली है, तो फिर वो पद भी छोड़ दें। यह नहीं चलेगा कि नीतीश कुमार से सहयोग लेकर आप राज्यसभा में भी रहें, मंत्री पद की उम्मीद भी करें और फिर उन पर सवाल भी उठाएं।”
प्रशांत किशोर ने मौजूदा विधानसभा मानसून सत्र को नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री अंतिम सत्र करार देते हुए कहा कि आगामी चुनावों के बाद नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है, और “जन सुराज” इसी बदलाव की दिशा में काम कर रही है।
सीवान में जुटी भारी भीड़ के बीच प्रशांत किशोर ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति अब परिवारवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर नीतियों और नीयत की राजनीति की ओर बढ़नी चाहिए।