उत्तरप्रदेश
*अमरनाथ यात्रियों का जत्था शेषनाग पहुचा *
*सोमवार को बर्फानी बाबा की पावन शिवलिंग का दर्शन करेगे*
*बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति भरथना अध्यक्ष सुशील पोरवाल नानू ने फ़ोन पर संक्षिप्त जानकारी दी, बताया कि शनिवार की देर शाम वह सभी साथियों समेत शेषनाग पहुच गए है, रात्रि विश्राम के बाद पुनः पैदल यात्रा कर सोमवार को बाबा अमरनाथ की गुफा पहुचकर पावन शिवलिंग का दर्शन करेगे। बाबा बर्फानी के दर्शन कर उसी दिन वालटाल के रास्ते वापस आएंगे। फिलहाल मौसम साफ है।*
*बताते चले कि बीती 15 जुलाई को कस्बा निवासी सुशील पोरवाल नानू, मनोज राठौर, दीपक बजाज, अपूर्व पोरवाल, शिवकुमार गुड्डू, नीटू तिवारी, उनकी पत्नी क्रांति कामनी तिवारी, पुत्र शिवम आदि 14 यात्रियों का जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ था।*